logo

जोहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, पूजा अध्यक्ष और गणेश बने सचिव

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जोहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की यहां आयोजित बैठक में नई कारर्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व संमत्ति से गंगा सिंह पांगती को मुख्य संरक्षक, पूजा जंगपांगी अध्यक्ष, दया रावत उपाध्यक्ष, गणेश पंचपाल सचिव, कवींद्र सिंह मरतोलिया उपसचिव, कैलाश रावत कोषध्यक्ष, द्रोतपी रावत सांस्कृतिक सचिव, भगवत मर्तोलिया ऑडिटर, श्याम सिंह राणा, यतेंद्र सिंह पांगती सलाहकार चुने गए। इसके अलावा शेर सिंह रावत, राधा मर्तोलिया, सीता रावत, लीला रावत, हरीश मर्तोलिया, बसंती देवी, दीपा मर्तोलिया, मंजू मर्तोलिया, इंद्र सिंह रावत, कलावती रावत, कविंद्र मर्तोलिया को सदस्य बनाया गया है। सभी ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। कहा कि वह अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। बनखोला की जगह कि लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार से वार्ता करेंगे। यह उनकी धरोहर है। इसे हासिल करके ही दम लेंगे। जिला प्रशासन पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp