कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा, बागेश्वर में सभी अभिभावकों ने चुनाव प्रक्रिया द्वारा नवीन अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नंदा बल्लभ भट्ट, कोषाध्यक्ष शंकर पांडे, प्रधानाचार्य डॉ० आशा तिवारी , उप प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल, अभिभावक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी, समस्त शिक्षक और सभी अभिभावक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पिछली कार्यकारिणी की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया गया। नवीन कार्यकारिणी में चयनित सदस्यों का विवरण–
अध्यक्ष – कवि जोशी
उपाध्यक्ष– डॉ० आशा तिवारी
प्रबंधक सदस्य – शंकर पांडे
कोषाध्यक्ष – प्रकाश चंद्र आर्या
उपसचिव– दीपक जोशी
सचिव– महेश पाण्डे
अभिभावक (शिक्षक) प्रवक्ता – गिरीश रावत, गोविंद सिंह चौहान,जानकी रावत
अभिभावक (शिक्षक) एल टी – भुवन जोशी, नीलम रावत, श्रीमती तुलसी बिष्ट
ग्रामीण सदस्य – मेहरबान सिंह मेहता
शहरी सदस्य – लीला पुरी
महिला सदस्य – रश्मि आर्या, विमला देवी
सक्रीय सदस्य – अमिता हरड़िया, रमेश दानू, प्रेम सिंह खेतवाल, कृष्णा भट्ट, अनीता रावल, सुरेश सोनियाल, कुमुद शाह, पिंटू धपोला, अर्चना शर्मा, माधवी रौतेला, किरन जोशी ,विद्यालय के शिक्षक सदस्य –भरत शाही, आनंद पाठक, मनोज गढ़िया,रश्मि ऋतंभरा को चयनित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० आशा तिवारी ने कहा कि अभिभावक शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक विकास तथा छात्र हित में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं तथा अभिभावक शिक्षक संघ विद्यालय और अभिभावकों के बीच क्षेत्र के रूप में कार्य करते हुए निरंतर विद्यालय के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक श्री नंदा बल्लभ भट्ट ने कहा कि संघ की नवीन कार्यकारिणी के साथ मिलकर विद्यालय प्रशासन विद्यालय की समस्त चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक करेगा।
इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ के नवीन अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि अभिभावक के तौर पर उन्हें अभिभावकों के सामने आने वाली सभी समस्याओं की पूरी जानकारी है जिसे कार्यकारिणी के द्वारा विद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मोहन सिंह कुंवर,प्रकाश धपोला, हंसा पांडे, कुसुमलता शाह, ममता रावल, गीता जोशी, कमल रावल आदि शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।



