logo

गंगा में नहाने आये छात्र की डूबने से मौत।

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में एक युवक ने पुल गंगा में छलांग लगाई फिर नदी से वापस निकल ही नहीं पाया। गोताखोर की टीम गंगा में युवक की तलाश कर रही है लेकिन देर शाम तक उन्हें युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में रहने वाला कुछ दोस्त हरीद्वार घूमने आए थे। वही 17 का आयुष पटवाल और उसके दोस्त वीआईपी डामकोठी के पास ओमपुल के पास गंगा में नहाने गए। तभी आयुष पटवाल ने अपने दोस्तों को मोबाइल दिया और कहा कि वो पुल से छलांग लगाएगा और तैरता हुआ उनके पास आएगा, जिसका वो वीडियो बनाए।

आयुष पटवाल ओमपुल पर चढ़ा और वहां से गंगा में छलांग लगा दी। पटवाल के दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुल से छलांग के बाद वो कुछ दूर तक तैरा भी लेकिन तभी अचानक वो आंखों से ओझल हो गया है। कुछ देर तक तो दोस्तों को कुछ समझ में ही नहीं आया, लेकिन जैसे ही उन्हे लगा कि आयुष पटवाल डूब गया है उन्होंने चिल्लाना शुरू किया।

सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला भी मौके पर पहुंची और जल पुलिस को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कल देर शाम तक आयुष पटवाल को कुछ पता नहीं चल पाया है। मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाई के अनुसार आयुष पटवाल देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। आयुष पटवाल के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp