logo

एनसीसी कैडेटों ने दस दिवसीय एनसीसी शिविर में सीखी युद्ध कला

खबर शेयर करें -

डिग्री कालेज मैदान बागेश्वर में एनसीसी का दस दिवसीय शिविर का आयोजन हो रहा है। जहा कैडेटों को कई बारीकियों से रूबरू कराया जा रहा है। आज उन्हें युद्ध कला सीखाई गई। उन्हें दुश्मनों को मात देना और उन्हें हराने की कला में निपूर्ण बनाया गया। कैडेटों ने युद्ध कला के दौरान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
एनसीसी 81 बटालियन के कर्नल रविंद्र भंडारी ने युद्ध कला के गुर कैडेटों को सीखाए। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिक विषम परिस्थितियों में भी दुश्मनों के दांत कट्ठे करने में पीछे नहीं रहते हैं। जंग के दौरान के माहौल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दुश्मन के ठिकानों को खोजना और उस पर प्रहार करना सीखाया। युद्धकला की प्रत्येक बारीकियां समझाई। इसके साथ ही नदी पार कर कैडेटों ने दुश्मनों की टोली पर हमला किया। बौद्धिक सत्र के दौरान फील्ड कार्फ्ट, बेटल आदि की जानकारी हासिल की। इस दौरान एएनओ गंगा, सुनील पांडे, डा. कमल किशोर जोशी, नेत्र सिंह, सूबेदार बल बहादुर, सीएचएम राजन राणा भाट, हवलदार भूपेंद्र बिष्ट, लछम राम आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp