logo

जिला अस्पताल बागेश्वर में बीमार महिला को रक्त देकर नमिश ने बचाई जान

खबर शेयर करें -
  • खेल प्रतियोगिता बीच में छोड़ रक्त देने पहुंचे नमिश रावत

बागेश्वर : बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती महिला जुगली देवी को O पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी। महिला के परिजनों को काफी कोसिसों के बाद भी रक्त नही मिल पा रहा था। परिजनों के द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य मोहिउद्दीन अहमद तिवारी से रक्त के लिए संपर्क किया गया। उन्होंने महाविधालय परिसर में अध्यनरत नमीश रावत से इसके लिए संपर्क किया। महाविधालय परिसर में चल रही अंतर महाविधालयी खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे नमिश रावत को जानकारी मिलते ही त्वरित रूप से बिना देरी किए जिला अस्पताल के रक्तकोश पहुंचे पर एक यूनिट रक्त का दान कर महिला की जान बचाई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पांडेय ने सभी से रक्तदान हेतु आगे आने की अपील की है।

Share on whatsapp