नगर पंचायत कपकोट में लगातार हो रही बारिश से हुए भू-धसाव क्षेत्र का नगर पंचायत अध्यक्ष और एसडीएम ने किया निरीक्षण
- 4 हेक्टेयर भूमि में हुआ भू-धसाव
- विस्थापन की करी मांग
बागेश्वर संवादाता – कपकोट क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण नगर पंचायत कपकोट के वार्ड 5 अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र लीमा में 4 हेक्टेयर भूमि में भू धसाव हो गया। जिस कारण आस पास मे रहने वाले आम लोगो में भय का माहोल बना है।
वही आज,नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, उपजिलाधिकारी कपकोट, तहसीलदार और ईओ नगर पंचायत कपकोट ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी मोनिका ने बताया कि भू धसाव बहुत ज्यादा हुआ है। बहुत जल्द भू वैज्ञानिकों द्वारा क्षेत्र की जॉच कराई जायेगी। वही वार्ड के लोगो के द्वारा कहा गया कि हमारी पूरी नाप भूमि धसने लगी है जिस कारण यहॉ रहने में उन्हें काफी डर लग रहा है उन्होंने उनके विस्थापन की मांग की। और पूरे लीमा के प्रभावितों को नेली क्षेत्र मे बसाया जाएं। ताकि हम लोग अपना जीवन सुरक्षित ढंग से जी सके। वही उनके द्वारा बताया गया उनका प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास भी स्वीकृत है लेकिन उनकी अपनी भूमि भू-धसाव की चपेट मे हैं। अब हम प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नही ले पा रहे है।
वही इस मौके पर ललित आगरी, विनोद आगरी, रोहित आगरी, हरीश राम, रमेश राम, दीवान राम, मादो राम, कल्याण राम, शोभा आगरी, अंजली देवी, कमला आगरी, विमला आगरी आदि लोग मौजूद रहे।


























