logo

निकाय चुनाव फिर आगे बढ़ा प्रशासकों का कार्यकाल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव एक बार फिर से आगे खिसकते नजर आ रहे हैं, क्योंकि शासन ने निकायों में प्रशंसकों का कार्यकाल तीन माह के लिए और बढ़ा दिया है, जिसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि नगर निकाय चुनाव जून में कराये जा सकते हैं, शासन के आदेश के बाद इन अटकलें पर भी विराम लग गया है, नगर निकायों का कार्यकाल दिसंबर 2023 को समाप्त हो गया था जिसके बाद नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए गए थे, यह अवधि भी 1 जून को समाप्त हो गई जिसके बाद अब शासन ने फिर 3 महीने के लिए प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नगर निकाय चुनाव सितंबर माह में हो सकते हैं।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp