logo

अल्मोड़ा संसदीय सीट पर 16 हजार से अधिक मतदाताओं ने चुना नोटा

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा सीट में बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा ने बड़े अंतर के साथ लीड किया। उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से इस बार 7 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। हर बार की तरह इस बार भी मुकाबला दोनों बड़ी पार्टियों बीजेपी-कांग्रेस के बीच देखने को मिली। वही इस बार हजारों मतदाताओं ने सभी उम्मीदवारों को नकारते हुए खूब नोटा दबाया है।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर जिलों की कुल 14 विधानसभाएं आती हैं। सभी विधानसभाओं में लोगों ने नोटा का बटन खूब दबाया है। आपकों बता दे कि प्रदेश की पांचों सीटों में अल्मोड़ा सीट में सबसे अधिक 16,697 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। यानि की 16,697 मतदाताओं को कोई भी कैंडिडेट पंसद नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के मुख्य सचिव

अन्य संसदीय सीटों की बात करें तो गढ़वाल सीट पर 11224, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 10425, टिहरी सीट पर 7304 व हरिद्वार सीट पर सबसे कम 6826 लोगों ने नोटा दबाया।

Share on whatsapp