logo

हरक सिंह रावत पर भड़के विधायक दलीप रावत, कहा अनुशासनहीनता दिखाने वाले को पार्टी करे बाहर

खबर शेयर करें -

पिछले कई दिनों से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए लैंसडाउन से बीजेपी से टिकट दिलाने की कवायद में जुटे हैं. जिसको लेकर हरक सिंह रावत पर लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा बीजेपी भाई-भतीजावाद वाली पार्टी नहीं है, ऐसे में अपने परिवार के लिए टिकट मांगने वाले को पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. दरअसल हरक रावत लैंसडाउन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को बीजेपी का टिकट दिलाना चाहते हैं, जिसको लेकर विधायक दलीप ने हरक को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री की बहू के लिए टिकट की दावेदारी को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही अनुशासनहीनता का पाठ भी पढ़ाया है.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां एक और राजनीतिक दल पूरे दमखम से तैयारी में जुटा है. वहीं, दूसरी ओर नेताओं में टिकट की दावेदारी की होड़ लगी हुई है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी बहू को टिकट दिलाने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप रावत ने बड़ा बयान दिया है.

दलीप सिंह रावत ने कहा जो नेता अपने परिवार के सदस्य के लिए टिकट मांगता है, अनुशासनहीनता करता है. क्योंकि भाजपा में भाई-भतीजावाद नहीं चलता. लिहाजा, ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा पार्टी को भाई-भतीजावाद और अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांगने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ने हरक सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा जो नेता 10 से 12 सीटों पर अपने प्रभाव की बात करता है, उसे खुद ही अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए.

Leave a Comment

Share on whatsapp