logo

सरयू पुल खोलने की मांग को लेकर विधायक बागेश्वर भी हुई मुखर, लोनिवि मंत्री को सौपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

सरयू नदी में बने पैदल पुल को खोलने को लेकर बागेश्वर की विधायक भी मुखर होने लगी हैं। उन्होंने लोनिवि मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। साथ ही नदीगांव मोटर मार्ग सहित शासन में लंबित पड़े मोटर मार्गों की स्वीकृति की मांग की है। इधर पुल के नहीं खुलने से बागेश्वर के व्यापारी परेशान हैं।
मालूम हो कि सरयू नदी में बना झूला पुल एक साल से आवाजाही के लिए बंद है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इस पर रोक लगाई है। डीएम ने सैफ्टी ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही मरम्मत कार्य करने की बात की है। हालांकि पुल में आवाजाही शुरू करने की मांग को लेकर व्यापारी आंदोलित हैं। उन्होंने शनिवार से अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी दी है। इस सबके बीच बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने लोनिव मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। उन्हें जिले की सड़कों, पुलों आदि की समस्याएं बताईं। दास ने मंत्री से सरयू नदी के पैदल पुल की मरम्मत करने तथा लोगों के लिए इसे जल्द खोलने की मांग की है। साथ ही उनकी विधानसभा में प्रथम चरण, डामरीकरण एवं नदीगांव मोटर मार्ग समेत लंबित सड़कों की स्वीकृति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

Share on whatsapp