logo

नाबालिग को वाहन देना पड़ा महंगा, वाहन सीज, 25 हजार का चालान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस पहले से अधिक सख्त हो गई है। नाबालिग वाहन चालकों व शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी संख्या यूके- 02-बी-1653 को रोका गया। चेक करने पर वाहन चालक मात्र 15 वर्ष का था, जिस पर वाहन स्वामी अजय कुमार निवासी जिला रामपुर हाल निवासी स्टेशन रोड बागेश्वर को बुलाया। नाबालिग को वाहन स्वामी के सुपुर्द किया गया। वाहन स्वामी का नाबालिग को वाहन देने पर 25000₹ का चालान कर स्कूटी को सीज किया गया।

Share on whatsapp