विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा बागेश्वर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशाी द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय सभागार में हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी, प्रबंधक कुन्दर परिहार, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी ने बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्याार्थियों की पीठ थपथपाई। कहा कि मेरिट में आए विद्यार्थियों में अधिकांश बच्चे जनपद के दूरदराज गांव से हैं, इसमें एक गहरा संदेश है, कोई भी विद्यार्थी लक्ष्य को लेकर अनवरत परिश्रम और अनुशासन से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को हौसला देने के लिए आयोजित सम्मान समारोह पर विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की और कहा कि इससे विद्यार्थियों को ऊंचाई छूने में प्रेरणा मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी भी प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर से हुई हैं, जो शिक्षा, संस्कार व अनुशासन विद्या मंदिरों में दिया जाता हैं वह किसी अन्य संस्थानों पर नहीं मिलेगा, शिक्षा, संस्कार व अनुशासन भविष्य में छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं, इसलिए सभी अनुशासित होकर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत के साथ माता-पिता के सपनों को साकार करें। उन्होंने विद्यार्थियों से 13 से 15 अगस्त तक घरों में ध्वजारोहण करने व जनपद को पॉलीथीन मुक्त करने में सहयोग की अपील की।
सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 96.60 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में 3वां स्थान प्राप्त करने वाले सुमित मेहता तथा 92.20 फीसदी के साथ प्रदेश में 24वां स्थान प्राप्त करने वाले गौरव सिंह रावत के साथ ही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.40 अंक प्राप्त करने वाली रवीना कोरंगा, कुमकुम चौबे 97.20, कमल टगडिया 96.40, मोनिका दफौटी 95.80, हिमांशु सिंह कोरंगा 95.80, तरन कोरंगा 95.20, अमन गिरि 94.80, अश्विनी जोशी 94.60 तथा नीरज पांडे को 94.00 फीसदी अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह टोपाल द्वारा सभी लोगो को स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आंख्या रखी।सम्मान समारोह में प्रबंधक कुन्दन सिंह परिहार, व्यवस्थापक उत्तम सिंह टाकुली, जिला प्रचारक भरत कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन सहित शिक्षक, छात्र-छात्रायें व मेधावी बच्चों के अभिभाव मौजूद थे।