logo

महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश मे लिया बोटिंग का लुफ्त

खबर शेयर करें -

महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे है। अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर दो फोटो शेयर की हैं. फोटो में अमिताभ बच्चन गंगा में नाव में सवार हैं और पीछे से ऋषिकेश का नजारा दिख रहा है. 26 मार्च से यानी कल से फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के साथ ही अन्य कई लोकेशनों पर होनी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में हैं, साथ ही फिल्म में अभिनेत्री राश्मिका मंदाना भी हैं. अमिताभ बच्चन ने सोशियल मिडिया ने फोटो शेयर करते हुए कुछ लाइने भी लिखी है. हे गंगा मैया , हे गंगा मैया; तू जाना हमें नाहीं रे, हे गंगा मैया,सब जन मिलकर पूजा करे हैं, सब जन मिलकर पूजा करे हैं;मैं आरती उतारूं रे, हे गंगा मैया, हे गंगा मैया, हे गंगा मैया; तू जाना हमें नाहीं रे हे गंगा मैया. अमिताभ बच्चन टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं. आनंदा होटल वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए अलग पहचान रखता है. देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां रुकती हैं. ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है. 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन यहां आए हैं. फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, राम झूला, सीता घाट, जानकी सेतु, रानीपोखरी चौक और जौलीग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर होगी. फिल्म प्रोडक्शन यूनिट ऋषिकेष पहुंच चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से अमिताभ बच्चन ने मीडिया और फैन से दूरी बनाई गई है.

Leave a Comment

Share on whatsapp