logo

मांस विक्रेताओं ने क्रमिक अनशन किया शुरू

खबर शेयर करें -

व्यापार मंडल बागेश्वर के आह्वान पर बागेश्वर के मांस बिक्रेताओं ने कलक्ट्रेट पर क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीते 10 दिन से उनका कारोबार बंद है। पालिका उनकी उपेक्षा कर रही है। उन्होंने मीट-मुर्गा की दुकानों के खुलने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से ऋण लेकर व्यापारी स्वरोजगार कर रहे हैं। पालिका ने उन्हें दुकानें बंद करने के नोटिस दिए हैं। दुकान खोलने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। वह बैंकों की किश्त भी नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीट और मुर्गा बिक्रेताओं के पास जिला पंचायत के समय से लाइसेंस हैं। पालिका उन्हें लाइसेंस निर्गत नहीं कर रही है। उन्होंने क्रमिक अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। पहले दिन राजू वर्मा और प्रमोद वासाकोटी क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान जगदीश कार्की, पुष्कर किरमोलिया, हेम जोशी, इंदु चौधरी, प्रदीप चंदोला, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार, शंकर रावल, रवि पूना, कविता कार्की, विक्की साह आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp