आज प्रकृति और पर्यावरण को समर्पित लोकपर्व हरेला के अवसर पर नगर पंचायत कार्यलय परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपकोट नवीन कुमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष दीपक गड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य खिलाप दानू, नैन सिंह और समस्त नगर पंचायत परिवार के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया गया और सभी लोगो से पूर्वजों की इस धरोहर को आगे बढ़ाने की अपील की गई।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि हरेला पर्व हमारा लोक पर्व है इससे हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता का जुड़ाव है उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर हम वर्षों से पौधरोपण करते आ रहे हैं और यह अनवरत भी जारी रहेगा उन्होंने सभी से अपील की कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी पौधरोपण करें और उन पौधों का संरक्षण भी करें।