logo

मानसी नेगी ने जीता गोल्ड मेडल,10 किमी वॉक रेस में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, सीएम धामी ने दी बधाई।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 कि.मी. रेस अंडर 16 वॉक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर देहरादून निवासी हिमांशु कुमार को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वर्ण पदक हिमांशु कुमार के परिश्रम और एकाग्रता का प्रतिफल है।

Leave a Comment

Share on whatsapp