दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बागेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सिसोदिया ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों ही दल की सरकारों ने उत्तराखंड को 20 सालों में बर्बाद करने का काम किया है.
आम आदमी पार्टी के चुनावी प्रचार में जुटे मनीष सिसोदिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली, पानी देने के साथ सरकारी स्कूलों को उन्नत किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड को बर्बाद करने काम किया. यहां के प्राकृतिक संसाधनों को सहेजने की जगह उनको बर्बाद किया है. 2022 में आप उत्तराखंड में एकमात्र विकल्प बनेगी.
उन्होंने ने कहा मौजूदा सरकार ने अभी तक प्रदेश की जनता को हमेशा झूठे वादे कर गुमराह करने का काम किया है. दोनों ही पार्टियों ने पिछले 20 सालों से उत्तराखंड को विनाश की तरफ ले जाने का काम किया है. प्रदेश को कई हजार करोड़ ऋण के बोझ तले दबाया गया है. उत्तराखंड की जनता ने इतने सालों में बीजेपी और कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन हर बार इनसे जनता ने धोखा खाया है. इस बार जनता आम आदमी पार्टी को मौका दे और विकास की एक नई इबारत लिखे.
सिसोदिया ने कहा आप का उत्तराखंड में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. मुझे पूरा विश्वास है कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली, पानी देने के साथ सरकारी स्कूलों को उन्नत किया जाएगा. जिससे प्रदेश के बाहर से भी छात्र यहां शिक्षा ग्रहण करने आएंगे. साथ ही हमारे द्वारा जितने भी वादे किए गए हैं, उनको पूरा करने का काम किया जाएगा. हम जो भी वादे करते हैं, उनको पूरा भी करते हैं. दिल्ली आज इसका उदाहरण है.
मनीष सिसोदिया ने कहा उत्तराखंड में आप की सरकार आते ही जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त (300 units electricity free) देने का वादा, एक लाख युवाओं को सरकार बनते ही 6 महीने में रोजगार और रोजगार ना होने पर प्रत्येक परिवार को 5000 रुपए रोजगार भत्ता दिया जाएगा. 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपये महीना दिया जाएगा. देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जायेगा. बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ योजना के तहत विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएंगे .
उन्होंने कौसानी के माध्यम से बागेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही. प्रदेश में दो नंबर का काम बंद होगा. आप उत्तराखंड से भ्रष्टाचार मिटाएगी. जनता को उनका हक मिलेगा. सिसोदिया ने उत्तराखंड को शान्ति और आध्यात्म का प्रतीत बताया. बागेश्वर की जनता को आज की तारीख याद रखने का बात कही. कहा की आज की तारीख से बागेश्वर से उत्तराखंड में क्रांति आएगी.