रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया. हाईवे से दो सौ मीटर दूर जामू हेलीपैड की ओर जा रहा हरियाणा राज्य का टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. घटना के समय टेंपो ट्रैवलर में गुजरात के यात्री सवार थे. स्थानीय लोगों ने यात्रियों और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और जनहानि होने बचाया.
जानकारी के अनुसार दोपहर एचआर 38 एडी 0066 टेंपो ट्रैवलर वाहन फाटा मुख्य बाजार से जामू मोटर मार्ग की ओर जा रहा था. सड़क पर चढ़ाई होने से वाहन को मोड़ने के दौरान एकाएक वाहन पीछे की ओर आ गया. जिससे सड़क किनारे भू-धंसाव होने से टेंपो ट्रैवलर का पिछला टायर सड़क से नीचे चला गया. गनीमत रही कि वाहन वहीं अटक गया.
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौके से जा रहे लोगों ने सूझबूझ दिखाते ही टेंपो ट्रैवलर में सवार गुजरात के 6 यात्रियों समेत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से टेंपो ट्रैवलर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती ने बताया कि यात्री सवार एक टेंपो ट्रैवलर जामू हैलीपैड की ओर जा रहा था. वहीं सड़क से बाहर लटकने की सूचने प्राप्त होते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. वाहन में सवार 6 यात्रियों के आलावा चालक को सुरक्षित निकाला गया है. घटना में किसी को भी चोटें नहीं आई हैं।