कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष गोपा धपोला ने कहा कि देश की होनहार बेटियां 4 महीने से जंतर मंतर पर अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठा रही थी धरना पूरी तरह लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण था उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है। जिस पर कांग्रेस किसी भी रूप में समझौता नहीं करेगी।
बागेश्वर में आज पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष धपोला ने कहा कि सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर बेटियों ने आरोप लगाए उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी है देश की बेटियों की लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है उन्होंने शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज हो सकी है उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं मुश्किल हो जाएगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन केबल दिखाने के लिए रह गया है उन्होंने महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्येक बेटी के साथ है जल्द ही जनता जवाब भी देगी। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्सवान, जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, लक्ष्मी धर्मशक्तु, रंजित दास, हरिश परिहार आदि मौजूद रहे।






