logo

स्वीप टीम के तत्वधान में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के पुरुष वर्ग में लक्की गड़िया और महिला वर्ग में ज्योति मेहता ने पाया पहला स्थान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में जिला प्रशासन के तत्वधान में स्वीप टीम के द्वारा खेल विभाग के सहयोग से ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ थीम के तहत मतदाता जागरूकता के तहत ओपन महिला और ओपन पुरुष वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष प्रतियोगिता में 38 प्रतिभागियों और महिला वर्ग में 10 प्रतिभागियों सहित कुल 48 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन और प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। महिला वर्ग की आठ किमी दौड़ में ज्योति मेहता प्रथम, निकिता कुमारी द्वितीय, दिया गोस्वामी तृतीय, मोनिका गोस्वामी चर्तुथ, हिमानी कोरंगा पांचवे और उषा छठे स्थान पर रही। वही पुरुष वर्ग की 10 किमी दौड़ में लक्की गड़िया प्रथम,तुषार द्वितीय,मोहित कुमार तृतीय,गणेश दानू चतुर्थ, मनीष कुमार पंचम तथा भुपाल सिंह ने छठा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर आलोक पांडे, डॉ हरीश दफौटी, किरन नेगी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp