झांसी। यूपी के झांसी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक व्यक्ति आग में जिंदा जल गया। मामला शहर के शिवाजी नगर का है। शनिवार सुबह ट्रांसफार्मर से तेल रिसने की सूचना पर लाइनमैन मरम्मत करने पहुंचा था। इसी बीच लाइनमैन धू-धू कर जलने लगा। साथी कर्मचारी सिर्फ छटपटाते खड़े रह गए। जलते लाइनमैन का वीडियो वायरल हो गया, जिससे अधिकारी भी सकते में आ गए। कर्मचारियों के अनुसार शट डाउन के बाद बिना सूचना दिए लाइन चालू करने से यह हादसा हुआ। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
रक्सा थाने के राजापुर गांव का बृजभान बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत था। इस समय वह न्यू गल्लामंडी पॉवर हाउस में तैनात था। शनिवार सुबह शिवाजी नगर में ट्रांसफार्मर से तेल लीक होने की सूचना मिली। इस पर वह हेल्पर विनय राय, रवि श्रीवास, शुभम और उमेश के साथ मरम्मत के लिए वहां गया। इन लोगों ने एसएसओ से ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए शट डाउन लिया था। जिसके के बाद बृजभान व शुभम ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम करने लगे। अचानक 11 केवी की सप्लाई चालू हो गई। इससे शुभम छिटककर दूर जा गिरा जबकि बृजभान ट्रांसफार्मर से चिपककर धू-धू जलने लगा। साथी कर्मचारी बृजभान को जलता देख बचाने के लिए छटपटाते रहे लेकिन कुछ नहीं कर पाए। फोन कर दोबारा शटडाउन कराया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आक्रोशित संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन कर मुआवजे के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।