लेफ्टिनेंट का पैतृक गांव में हुुआ सम्मान
बागेश्वर। लेफ्टिनेंट विवेक परिहार को उनके पैतृक गांव नदीगांव में ग्रामीणो ने सम्मानित किया।
शनि मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ लागों ने परिहार को शॉल उढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

ग्रामीणों ने बताया कि परिहार ने कड़ी मेहनत और जज्बे के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। ग्रामीणों ने परिहार को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताया। परिहार ने युवाओं को समय का सदुपयोग करने और नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इस मौके सभासद नीमा द्दयाराकोटी, योगेश राणा, आनंद बल्लभ, गोविंद मटियानी, गणेश जोशी, शेर सिंह मटियानी, रोहित पंत, विवेक दफौटी, हिमांशु पांडे, कंचन सिंह, हरेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।






