logo

एलआईसी का शेयर पहुचा आल टाइम लो पर,निवेशकों को हुआ 1.20 लाख का नुकसान

खबर शेयर करें -

भारत : एलआईसी के शेयरों की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। कल स्टॉक 22.85 रुपये यानी 2.86 फीसदी गिरकर 777.40 रुपये पर बंद हुआ था। आज भी 22.70 रुपये यानी 2.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आज एलआईसी के शेयर का मूल्य ऑल टाइम लो 752.30 रुपये हो गया। आईपीओ के इश्यू प्राइस के हिसाब से एलआईसी की वैल्यू 6,00,242 करोड़ रुपये थी। शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट के कारण एलआईसी का मार्केट कैप 5 लाख से भी कम होकर 4.77 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि इसके आईपीओ में पैसे लगाने वालों का 1.20 लाख करोड़ से अधिक रकम का नुकसान हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  नरेंद्र नगर तहसील में कार्यरत अमीन का चंद्रभागा नदी में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस टीम जांच में जुटी

सरकार ने अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेची थी। लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये का था। इस आईपीओ इश्यू प्राइस 949 रुपये था। 17 मई को एलआईसी के शेयरों ने स्टॉक एक्सचेंजों पर कमजोर लिस्टिंग की यह स्टॉक एक्सचेंजों पर 8.62 प्रतिशत की छूट पर 867 रुपये पर लिस्टेड हुआ था। उसके बाद से इसके शेयरों की कीमत में गिरावट आती ही रही जो अभी भी जारी है। यह ऑल टाइम लो 755 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि आईपीओ लॉन्च के दौरान एलआईसी के आईपीओ को निवेशकों से बढ़िया रेस्पॉन्स मिला था। इसे ऑफर के मुकाबले 2.89 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। एलआईसी ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पॉलिसीधारकों को 60 रुपये और रिटेल इन्वेस्टर्स को 45 रुपये की छूट दी थी। सरकार की ओर से संचालित बीमा कंपनी ने पहले क्वॉर्टर के दौरान 2,409 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की जानकारी दी, मगर यह पिछले वित्त वर्ष के क्वॉर्टर के हिसाब से 17 प्रतिशत कम थी। एलआईसी की कवरेज करने वाले Emkay Global का कहना है कि एलआईसी एक ऐसा हाथी है जो डांस नहीं कर सकता. उसका कहना है कि कंपनी का साइज और इंडस्ट्री में दबदबा इसके रास्ते में सबसे बड़ी अड़चन है. एलआईसी की सबसे बड़ी ताकल 13 लाख एजेंट्स का नेटवर्क है. कंपनी ने इसे होल्ड पर रखने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय भूमि पर अतिक्रमण छुपाने का आरोप, राजस्व उप निरीक्षक निलंबित

(आईएएनएस इनपुट)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp