logo

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर और वृक्षा रोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के मार्गदर्शन पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर, जयेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज राजकीय इण्टर काॅलेज भन्तोला एवं राजकीय इण्टर काॅलेज कमेड़ीदेवी में विधिक जागरूकता शिविर/वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम,ओवर स्पीड,बाल विवाह,बालश्रम,कन्याभूर्ण हत्या, मानव तस्करी एवं पोक्सो अधिनियम से सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत जानकारी दीउक्त विधिक जागरुकता शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहें तथा मा0 उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार मानवजाति के अस्तित्व के लिए पेड़ो का महत्व एवं वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विद्यालयों एवं विभागों के परिसरों में वृक्षारोपण किया जा रहा है साथ ही साथ पराविधिक कार्यकर्ताओ द्वारा भी अपने अपने न्यायपंचायतों के ग्रामसभाओं में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राजकीय इण्टर काॅलेज भन्तोला एवं राजकीय इण्टर काॅलेज कमेड़ीदेवी में भी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर, अध्यापकगण एवं बच्चों द्वारा छायादार, फलदार एवं औषधि गुणों वाले वृक्षो का रोपण किया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp