logo

बिन्दुखत्ता मे देर रात झोपड़ी में लगी आग,गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट,चार मवेशियों की झुलसने से हुई मौत

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता के गांधीनगर में बीते देर रात खाना बनाने समय एक झोपड़ी में आग लग गई। आग के कारण पल भर में पूरी झोपड़ी को आगोश में लिया। आग के उग्र रूप के कारण घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। गैस सिलेंडर फटने से पास के गौशाला में बंधे चार मवेशीयो की झुलसने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।बताते चले कि बिन्दुखत्ता के गांधीनगर में बीते देर रात खाना बनाते समय एक झोपड़ी में आग लग गई और घर के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। वहीं इस दौरान दो सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया और इसके बाद धमाके होते रहे। वहीं धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाकों की आवाज से आसपास में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने बताया कि गांधीनगर प्रथम निवासी काश्तकार फतेह सिंह के मकान में अचानक आग लग गई और आग से भारी नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है काश्तकार को हर संभव आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp