हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुरांश रिजॉर्ट में दसवीं लैंडस्केप एवं एस्ट्रो फोटोग्राफी वर्कशॉप शुरू हो गई है। इस वर्कशॉप में देश की विभिन्न स्थानों से 25 फोटोग्राफर शामिल हुए हैं। जिन्हें लैंड्स के फोटोग्राफी एवं एस्ट्रो फोटोग्राफी पर जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्लाइड शो के माध्मय से भी जानकारी दी गई। लखनऊ से फोटोग्राफर अनिल रिशाल सिंह, इंदौर से गुरुदास दुआ, जयपुर से उमेश गोगना, अल्मोड़ा से चेतन कपूर मैटर की भूमिका में काम करेंगे। यह सभी मेंटर अगले चार दिन तक इन 25 फोटोग्राफर को लैंडस्केप एवं एस्ट्रो फोटोग्राफी का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही लैंडस्केप फोटोग्राफी हेतु अलग-अलग स्थान में भ्रमण भी करेंगे। पहले दिन वर्कशॉप की शुभारंभ पर थ्रीश कपूर ने हिमालय लैंडस्केप और उत्तराखंड की खूबसूरत स्थान का स्लाइडशो किया। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती को दर्शाने का प्रयास किया एवं किस तरह से लैंडस्केप पिक्चर बनाना चाहिए इसका ज्ञान दिया। सभी छायाकारों को बाबा बागनाथ, बैजनाथ एवं कोटभ्रामरी मंदिरों में भी ले जाया जाएंगा।

