logo

लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन का पुरूष एकल खिताब

खबर शेयर करें -

स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है। यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब है। उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में इंडिया ओपन जीता था।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया लोनिवि का औचक निरीक्षण, जगह - जगह गंदगी देख जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

दुनिया में 19वें नंबर के खिलाड़ी ने राउंड ऑफ 32 में विश्‍व के चौथे नंबर के थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न को और सेमीफाइनल में दुनिया के 11वें नंबर के जापान के केंटो निशिमोतो को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

सेन ने विश्व में जूनियर श्रेणी के नंबर 1 खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने लड़कों के एकल में 2018 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप और मिश्रित टीम स्पर्धा में ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2021 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और 2022 ऑल इंग्लैंड ओपन में भी उपविजेता रहे हैं. सेन 2022 थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. इसके अलावा उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. इस जीत को भी उन्होंने खास बताते हुए अपने साथ जुड़े सभी लोगों का आभार जताया है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Comment

Share on whatsapp