logo

बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का कुमाऊं कमिश्नर करेंगे शुभारंभ

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के प्रमुख उत्तरायणी मेले का सोमवार को रंगारंग आगाज होगा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करेंगे।

मेले की सारी तैयारियां पूरी हो गई है और बागेश्वर नगर पूरी तरह से सच चुका है। उत्तरायणी जिले का प्रमुख मेला है। इसी मेले में अंग्रेजी शासन काल में कुली बेगार प्रथा का अंत हुआ था। हर साल मेले में सरयू बगड़ पर राजनीतिक पंडाल सजते हैं। धार्मिक महत्व के मेले में दूर-दूर से लोग सरयू स्नान को आते हैं ,जबकि बागनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। नुमाइशखेत मैदान में दिन और रात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। नगर में बाहरी व्यापारी भी दुकानें सजा चुके हैं। मेले में हजारों की संख्या में मिलती आते हैं। इस साल मेला एक सप्ताह का होगा। आचार संहिता के चलते इस बार का मेला प्रशासनिक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय का शानदार प्रदर्शन, देश के युवा रिनाउनड शूटरों में हुए शामिल
Share on whatsapp