logo

व्यापार मंडल उपाध्यक्ष से मारपीट मामले में तीन के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

बागेश्वर नगर व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष पर नुकीले हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने 3 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है अभी तक आरोपी फरार चल रहे।

बता दें कि दयाग्ण निवासी पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष गौरव कठायत अपने साथी के साथ किसी से डिग्री कॉलेज की तरफ गए थे कि मुख्य गेट से कुछ दूरी पर उन्हें कुछ युवकों ने रोक लिया और उनसे बहस हो गई और पीछे से कुछ युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया उनकी बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गई। उनके सिर पर नुकीले हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पवन दानू, जगदीश माजिला, करन खेतवाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मामले में आईपीसी की 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तीनों आरोपी फरार चल रहे है पुलिस लगातार दबिश दे रही है जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बता की पूर्व उपाध्यक्ष व्यापार मंडल को बागेश्वर जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहा उनका इलाज चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp