प्रेस नोट कोतवाली बागेश्वर- ढाबों/ रैस्टोरेन्ट में शराब पिलाने वालों को किया कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली बागेश्वर की पुलिस टीम द्वारा शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व होटल ढाबा चैकिंग के दौरान 1.अभियुक्त भवान राम पुत्र दीवान राम निवासी मण्डलसेरा बागेश्वर को श्रीनौला में स्थित ढाबे में, 2. अभियुक्त गोविन्द सिहं पुत्र लक्ष्मण सिहं निवसी खोली भटोली वागेश्वर उम्र 40 वर्ष को स्टेशन रोड में स्थित मिलन रैस्टोरेन्ट में, 3.अभियुक्त चन्द्र शेखऱ साह उर्फ चन्दन साह पुत्र शंकर लाल शाह उम्र 38 वर्ष व 4.गोपाल दत्त पाण्डे पुत्र गणेश दत्त पाण्डे निवासी थापली वागेश्वर हाल स्टेशन रोड वागेश्वर उम्र- 40 वर्ष को अपने अपने ढाबे/ रैस्टोरेन्ट में बिना लाईसेन्स शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध क्रमशः मु0FIR No- 92/2022, मु0FIR No- 93/2022, मु0FIR No- 94/2022, मु0FIR No- 95/2022 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में :-
1.SHO कैलाश सिंह नेगी
2.कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी
3.कानि0 गिरीश बजेली
4.कानि0 आनन्द सिंह
5.कानि0 तारा गढ़िया