logo

कोतवाली पुलिस व एसएसटी टीम ने दो किलो, 930 ग्राम चरस के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

विधानसभा उपचुनाव के मध्यनजर एसएसटी व कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने दो किलो, 930 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पकड़ी गई चरस की कीमत तीन लाख रुपये आंकी जा रही है।

शुक्रवार को अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व एसएसटी की संयुक्त टीम शुक्रवार को गश्त पर थी। चेकिंग के दौरान बालीघाट तिराहे पर दो व्यक्ति संदिगध दिखे। तलाशी लेने पर भूपल उर्फ भूपाल पुत्र भागीचंद्र सिंह निवासी झूनी के कब्जे से एक किलो, 630 ग्राम तथा प्रताप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवसी सूपी के पास एक किलो, 300 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों के पास से दो किलो, 930 ग्राम चरस पकड़ी गई। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/20 /60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों को चरस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएाग। न्ययालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंखला जाएगा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने घर में भांग की खेती कर चरस बनाते हैं। उसे बाहरी जिलों, राज्यों में तस्करी कर उच्च दामों पर बेचते हैं। मामले की पूछताछ की जा रही है। एसपी कोंडे ने बताया कि चरस तस्करी से कमाई की गई संपत्ति के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

पुलिस टीम में

कोतवाल कैलाश नेगी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र गोस्वामी,कांस्टेबल मनीष गोस्वामी, एसएसटी टीम,वन दरोगा प्रताप सिंह,कांस्टेबल केदार सिंह, प्रवीण सिंह, पीआरडी महेश राम आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp