logo

किवी उत्पादन व ताम्र उद्योग से बढ़ेगा स्वरोजगार: आर सी तिवारी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने जनपद में किवी और ताम्र उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिये जिला स्तर पर तैयार योजनाओं की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। किसानों द्वारा आउटलेट को दिए जा रहे उत्पादों की बिक्री पर त्रिमासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सीडीओ ने कहा कि किसानों की आय में वृद्वि करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कीवी उत्पादन से और ज्यादा किसान जुड़े इसके लिए राज्य सेक्टर व जिला योजना से भी किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। किवी उत्पादन लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने ताम्र उद्योग में स्वरोजगार की संभावना बताते हुए ताम्र शिल्पियों से आगे आने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में तीनों निकायों में 36 बूथों में होगा चुनाव,मतगणना कार्मिकों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

बैठक में किवी उत्पादन और इससे बने उत्पादों की बिक्री पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर केवल उत्पादन और विक्रय के साथ ही किसानों को मिल रहे लाभ की समीक्षा की जाएगी। विपणन के लिए प्रशासन ने आउटलेट की व्यवस्था की है। आउटलेट का संचालन कृषक और संचालकों द्वारा स्वयं ही किया जाएगा। ताम्र उद्योग की चर्चा के दौरान शिल्पकार गुडडी टम्टा द्वारा बनाए गए उत्पादन और उन उत्पादों की बिक्री की धनराशि उन्हें सौंपी गई। शिल्पकार अशोक कुमार, विमल कुमार ने मशीनों के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक चंद्र मोहन ने बताया कि ताम्र उत्पादों के लिए उडेरखानी में 50 लाख की लागत से ग्रोथ सेंटर बनाया गया है। ताम्र से नये बर्तन बनाने के लिए और मशीनों की खरीद का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द मशीनें क्रय की जाएंगी। बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, रीप संस्था से आरिफ खान सहित, कृषि विभाग, सहकारिता और नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share on whatsapp