logo

शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट (देखे वीडियो)

खबर शेयर करें -

भैया दूज के मौके पर रविवार को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए में बंद हो गए हैं। इससे पहले शनिवार को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं आज रविवार को बाबा केदारनाथ के कपाट छः माह के लिए बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदार नाथ की डोली ने शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। आर्मी के बैंड की धुनों में झूम रहे बाबा के हजारों भक्त बम बम भोले.. हर हर महादेव.. के जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 👉  आजादी के 76 साल बाद बजी जनपद के प्रथम गांव बोरबलडा एवं बदियाकोट में फोन की घंटी।

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम को ऊं नम: शिवाय, जय बाबा केदार के जय घोष और तथा भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के साथ बंद किया गया. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु आर्मी की बैंड धुनों पर भक्ति भाव में जमकर झूमते नजर आए.

यह भी पढ़ें 👉  गौशाला के पास लगी आग, छह घास के ढेर हुए राख, फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

15 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साक्षी बने. इस दौरान मंदिर को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया था. सबसे पहले बीकेटीसी के आचार्य, वेदपाठियों, पुजारीगणों ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग की समाधि पूजा की. स्वयंभू शिवलिंग को भस्म, स्थानीय पुष्पों बेल पत्र आदि से समाधि रूप दिया गया. इसके बाद सुबह 08:30 बजे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली को मंदिर से बाहर लाया गया. फिर केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए.

यह भी पढ़ें 👉  डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने वाली 48 महिलाओं को रेडक्रास सोसायटी ने किया सम्मानित

बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp