logo

कनखल पुलिस ने 45 लाख की स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नशा मुक्त अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा कनखल पुलिस की संयुक्त टीम ने बरेली उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से करीब 45 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीती रात चैकिंग के दौरान कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में वाईपीएस कॉलोनी के पास आरोपित मोबीन खान को दबोचकर उसके कब्जे से 153 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना कनखल पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए मोबीन खान पुत्र खुदयार निवासी ग्राम सिंघाई कला, थाना भूता, जिला बरेली उत्तर प्रदेश का चालान कर जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड का पता कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल
Share on whatsapp