logo

10वी में ज्योति, 12वी में प्रिया रही टॉपर, मेरिट लिस्ट में जिले से 25 विद्यार्थी शामिल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल जारी हो गया है। बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा ज्योति जोशी और इंटर में राइंका कांडा की प्रिया पांडेय जिला टॉपर रही हैं। प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जिले से 25 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।

हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा ज्योति जोशी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 5वां और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में राइंका कांडा की छात्रा प्रिया पांडेय ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 14वां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले से प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में विवेकानंद विद्या मंदिर इंका बागेश्वर के 11, सरस्वती शिशु मंदिर इंका बागेश्वर के तीन, खोलिया विवेकानंद विद्या मंदिर इंका गरुड़ के चार, नेशनल मिशन इंटर कॉलेज, राइंका कांडा, राइंका पोथिंग और मां उमा बाल विद्या मंदिर कपकोट से एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp