कपकोट : बागेश्वर के कपकोट में जिला प्रशासन ने कपकोट में चेली ब्वारी कौथिक का भव्य आयोजन किया है। जिसमे प्रदेश के मुखिया सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। परन्तु मीडिया कर्मियों के ना तो बैठने की व्यवस्था थी। ना ही कवरेज करने की सुविधा दी गई। लेकिन जिस तरह से मीडिया के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा व्यवहार किया गया। उससे नाराज सभी मीडिया कर्मियों ने मंच के आगे जमीन में बैठ कर अपनी नाराजगी जताई है। मीडिया कर्मियों ने कहा की उन्हें यहां कार्यक्रम में बुलाया तो गया लेकिन उनके लिए बैठने से लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जहा करोड़ों खर्च कर यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है लेकिन कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जमीन में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ सहित सभी पत्रकारो ने कहा की कार्यक्रम में मीडिया के लिए कोई व्यवस्था नहीं होना काफी निंदनीय है। हमे कार्यक्रम में बुलाया तो गया है लेकिन हमारे लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। हमे मजबूरन जमीन में बैठने के लिए मजबूर होना पढ़ रहा है। यहां मंच में सीएम से लेकर स्थानीय दर्जनों जनप्रतिनिधि भी पत्रकारों के लिए व्यवस्था नही होने पर देख कर भी अनदेखा करने पर और पत्रकारों के लिए कोई व्यवस्था नही होने पर पत्रकारों ने सीएम धामी के मंच के आगे जमीन में बैठकर कार्यक्रम का विरोध किया।

