logo

जोशीमठ अब हुआ ज्योतिर्मठ, कोश्या कुटौली का नाम श्री कैंची धाम

खबर शेयर करें -

भारत सरकार ने उत्तराखंड के नैनीताल जिले की तहसील कोश्याकुटोली का नाम बदलकर परगना श्री कैंची धाम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ का नाम भी बदल दिया है। अब जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में 5 जुलाई को सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय लोगों की लंबे समय से की जा रही मांग के बाद बीते साल यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। क्षेत्रीय जनता और बाबा नीब करोरी महाराज के भक्तों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) समारोह के अवसर पर कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम करने की घोषणा की थी। उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए तहसील का नाम बदलने के इस प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रतबे जूनियर हाईस्कूल का विलय हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

by

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp