logo

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान ने चलाया बृहद स्वच्छता अभियान

खबर शेयर करें -

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, बागेश्वर द्वारा दिनांक 17 सितंबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बिलौना, बागेश्वर में संस्थान के प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया।

संस्थान के निदेशक, डॉ जितेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बताया कि स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक रीति-रिवाजों में शामिल करना चाहिए। वही स्वच्छता के प्रति एक बदलते हुए दृष्टिकोण को दैनिक जीवनशैली के अहम हिस्सें के रूप में प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को पहली नवरात्रि पर मिली बड़ी सौगात

कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र खेतवाल ने बताया की स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है। शरीर की स्वच्छता के साथ ही स्वभाव में भी स्वच्छता होनी जरूरी है। यदि स्वभाव में स्वच्छता होगी तो व्यक्ति के संस्कारों में भी स्वच्छता जरूर होगी। व्यक्ति में संस्कार उसके परिवार से आते हैं। इसी तरह पूरा समाज भी स्वच्छ होगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा नगर में स्वच्छता रैली निकाली गई एवं नालों की सफाई भी की गई। उक्त कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर हेमा बिष्ट, तारा देवी, विक्रमजीत सिंह सहित 35 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग गया।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ समापन, 36 प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
Share on whatsapp