logo

जगदशिला डोली यात्रा का बागेश्वर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : उत्तराखंड की पावन धरती पर सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक आस्था से ओतप्रोत मां जगदशिला डोली यात्रा इन दिनों प्रदेशभर में भ्रमण कर रही है। यात्रा अब बागेश्वर पहुंच चुकी है, जहां बाबा बागनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने डोली का भव्य स्वागत किया। इस डोली यात्रा की अगुवाई यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थानान्तरण नीति 2018 से सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के आश्रितों के साथ हो रहा अन्याय : पूर्व अर्द्धसैनिक संगठन

हरिद्वार की हर की पौड़ी से 8 मई को शुरू हुई विश्वनाथ मां जगदशिला डोली यात्रा अब बागेश्वर की पावन भूमि पर पहुंची। यात्रा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में डोली का मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। यात्रा संयोजक नैथानी ने बताया कि यह यात्रा उत्तराखंड के 13 जिलों में 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसका समापन टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के विशौन पर्वत पर होगा। उन्होंने बताया कि, यह यात्रा विगत 26 वर्षों से चल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य है विश्व शांति और संस्कृति को जीवित रखना। हम उत्तराखंड को तीर्थाटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, विशौन पर्वत पर महर्षि वशिष्ठ ने तपस्या की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रा का समापन वहां निर्धारित किया गया है। डोली यात्रा के बागेश्वर पहुंचने पर बाबा बागनाथ मंदिर में भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल,भूपेश ऐठानी,देवेंद्र परिहार, नवीन रावल,कमलेश गड़िया, प्रेम दानू आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp