logo

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुंदर गड़िया का गृह जनपद बागेश्वर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

खबर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुंदर सिंह गढ़िया का गृह जनपद बागेश्वर पहुंचने पर डिग्री कालेज मैदान में उनका भव्य स्वागत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। खेल प्रेमियों ने उनसे बॉक्सिंग के गुर सीखे और जिले का नाम रोशन करने पर उनका आभार जताया। सुंदर गढ़िया ने बताया की वह 4 से 9 सितंबर 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए यूरोप बोस्निया थे। जिसमें उन्होंने भारत के मुख्य कोच की भूमिका निभाई। उस टूर्नामेंट में भारत ने 9 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता। इस टूर्नामेंट में भारत की टीम को बेस्ट चैंपियनशिप का पुरुस्कार भी दिया गया। उन्होंने कहा की यह भारतीय टीम को बड़ी उपलब्धि भी थी। इस अवसर पर गणेश धपोला सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन, दिनेश मेहता अध्यक्ष जिला कबड्डी एसोसिएशन, दीपक हरडिया, त्रिलोक हरडिया, प्रशांत खेतवाल, तारा पांडे , अखिल ओली, दीपक मेहता,आदि मौजूद रहे

Share on whatsapp