चारधाम यात्रा में इस साल जहां रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। तो वहीं पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार तीर्थयात्रियों की मौत में भी रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिल रहा है। चारधाम यात्रा 2022 पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार अभी तक 20 लाख के पार पहुंच गई है। इसके अलावा अब तक चारों धामों में 166 तीर्थ यात्रियों की मौत भी हो चुकी है।
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने फैसला लेते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर परिसर में दुर्घटना की स्थिति में प्रत्येक भक्त को एक लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उनके पिता श्री ब्रह्मलीन संत हंस जी महाराज एवं माता राजराजेश्वरी जी की स्मृति में बीमा कवर चारधाम तीर्थयात्रियों को समर्पित किया गया है। वहीं बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सतपाल महाराज का आभार जताया। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से बीमा की राशि तीर्थयात्रियों को मिलेगी। मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों के साथ आकस्मिक दुर्घटना होने पर ही बीमा कवर मिलेगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी जोशीमठ, ऊखीमठ, बड़कोट (यमुनोत्री) और भटवाड़ी (गंगोत्री) को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मंदिर परिसर में क्षेत्र में किसी दुर्घटना पर यह बीमा कवर दिया जाएगा। पत्र में बीमा राशि के भुगतान के संबंध में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को सूचित करने को कहा गया है। बीमा राशि का भुगतान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा देय होगा।उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, के रास्ते में ह्रदय संबंधी समस्याओं के कारण श्रद्धालुओं की मौत की घटनाएं हर साल होती हैं, लेकिन इस बार यह संख्या कहीं ज्यादा है। पिछले सालों के आंकड़ों से साफ है कि वर्ष 2019 में 90 से ज्यादा, वर्ष 2018 में 102, वर्ष 2017 में 112 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी।