logo

नए कानूनों को लेकर बैजनाथ थाने में दी गई जानकारी

खबर शेयर करें -

दिनेश नेगी

गरुड़ थाना बैजनाथ मै आज़ एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे अंग्रेजों के जमाने के कानूनों से मिली मुक्ति, हत्या-धोखाधड़ी, रेप अपराधों में केस दर्ज कराने को मिलेंगी सुविधाये।
बैठक में थाना प्रभारी महेश चन्द्र ने एक जुलाई यानी आज से भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता लागू होने जा रही है। इसके तहत तमाम धाराओं को भी बदल दिया गया है। अब बदली हुई धाराओं में ही पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज किए जायेंगे। एस आई विनीता विष्ट ने लोगो को बताया कि आजकल के बच्चें नशे के गिरफ्त में हैं । स्मेक, चरस, शराब, से अपनें बच्चो को बचाना है साथ ही अपनें बच्चो को 18 साल से पहले कोई भी वाहन न दे। एसआई चंदन भंडारी द्वारा गरुड़ बाजार छेत्र में यातायात को कैसे सुगम किया जाय इसके बारे में व्यापार मंडल से मिल कर बात की। बैठक में बाल विकास अधिकारी आशा भट्ट ने महीला अपराधो में कैसे नियंत्रण हो इसके लिए सभी को पुलीस हेल्प लाइन 112 डायल कर सुचना देने की बात कही। बैठक में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष गरुड़ महेश ठाकुर, ज़िला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, घनश्याम जोशी, प्रेम नेगी, देवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश कोहली, बलवंत भंडारी, के साथ समस्त ग्राम प्रधान, आंगन वाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध अंग्रेजी शराब का पकड़ा जखीरा
Share on whatsapp