logo

बागेश्वर के 34 विद्यालयों में चल रहा भारतीय भाषा समर कैंप, 1408 छात्र ले रहे भाग, स्थानीय व्यंजनों ने बढ़ाई रोचकता

खबर शेयर करें -

जनपद बागेश्वर के तीनों विकासखंडों में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन 27 मई से 02 जून 2025 तक किया जा रहा है। इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ भारतीय भाषाओं, संस्कृति और परंपराओं से उन्हें परिचित कराना है।

डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि यह न केवल भाषा कौशल को निखारता है, बल्कि बच्चों में सांस्कृतिक बोध भी विकसित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  पय्याँ गाँव में भादो महीने की पहली तारीख से होगा भव्य सौपाती मेला, गाँव की संस्कृति को संजोने में जुटे युवा

जनपद समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने जानकारी दी कि जनपद के 34 राजकीय विद्यालयों में यह समर कैंप संचालित हो रहा है, जिसमें कुल 1408 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यह पहल राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर की जा रही है, जिसे अभिभावकों द्वारा भी सराहना मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शामा-लीती-गोगिना मोटरमार्ग की दुर्दशा पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने उठाए सवाल, बोले सरकारी धन की हो रही बर्बादी

कैंप के चतुर्थ दिवस की गतिविधियों में खास आकर्षण रहा स्थानीय व्यंजन दिवस, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पारंपरिक भोजन तैयार किया। इस अवसर पर बच्चों को व्यंजनों के नाम, उनमें प्रयुक्त मसालों, सब्जियों और अन्य सामग्रियों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  (ब्रेकिंग न्यूज) पंचायत चुनाव को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी खबर…

कैंप में बच्चों की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही और वे सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर रहे हैं। इस समर कैंप ने विद्यालयों में एक रचनात्मक और आनंददायक वातावरण का निर्माण किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp