उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में जहां एक तरफ छोटे कालेजों में एबीवीपी का दबदबा बरकरार रहा तो कही कही एनएसयूआई भी नजर आई। वहीं कुमाऊं के दो बड़े महाविद्यालयों में एबीवीपी का हुआ सुपड़ा साफ।
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के पंकज सिंह कार्की ने भारी मतो से जीत दर्ज की हैं।
पंकज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभाविप के प्रत्याशी कृष्ण सिंह नेगी को करीब 1295 से अधिक मतो से हराया।
हल्द्वानी कुमाऊं के सबसे बड़े छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर रचा बड़ा इतिहास
एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1294 मतों के बड़े अंतर से हराया
पहली बार कोई लड़की बनी एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष
एबीवीपी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ी थी रश्मि
रश्मि लमगड़िया की जीत से समर्थकों में भारी उत्साह