logo

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप टीम ने मेहंदी प्रतियोगिता का किया आयोजन

खबर शेयर करें -

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए स्वीप टीम के माध्यम से जन जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत अटल उत्कृष्ट पदम सिंह परिहार राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में मतदाता साक्षरता क्लब के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी थीम मतदाता जागरूकता थी कल शिक्षिका राजेश्वरी कार्की के निर्देशन में यह मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से 1950, सीबीजील एप मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्यों को जानकारी प्रदान करने की का प्रयास किया गया है उनके माध्यम से यह जागरूकता जन-जन तक और विभिन्न गांवों तक फैलने के लिए मतदाता साक्षरता क्लब वज्यूला कार्य करेगा।

प्रधानाचार्य दीपक आर्य ने बताया कि विद्यालय का मतदाता साक्षरता क्लब लगातार मतदाता जागरूकता के लिए कार्य लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जागरूकता के कार्यक्रम वृहद और बड़े स्तर पर चलाए जाएंगे मतदाता साक्षरता के समस्त सदस्यों की भागीदारी होगी उन्होंने बताया कि हर एक वोट कीमती होता है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 9 की मोनिका ने प्रथम स्थान, 11 की कल्पना ने द्वितीय स्थान कक्षा 11 की छात्रा हर्षिता दानू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य द्वारा तीनों विजेताओं को स्वीप द्वारा उपलब्ध कराई गई टीशर्ट देकर के पुरस्कृत किया गया।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp