बागेश्वर में आयोजित होने वाले धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक, एवं व्यापारिक उत्तरायणी मेला होगा केवल तीन दिवसीय, मेले मे बाहरी व्यापारियों पर भी रहेगा प्रतिबंध वही सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकल कलाकारो के द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
उत्तरायणी मेले के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका, ब्लॉक प्रमुख, सीनियर सीटिजन एवं व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सीनियर सीटिजनों सहित उपस्थित लोगो से सुझाव लियें गयें।
सभी लोगो के सुझावों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार उपस्थित लोगो को अवगत कराया कि वर्तमान में ओमीक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको फैलने से रोकने के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिए यह जरूरी है कि मेले का आयोजन एक सप्ताह का न होकर केवल तीन दिन ही आयोजित करने को निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड न हो, लिहाजा मेले में बाहरी राज्यों व ज़िलों से आने वाले व्यापारियों के प्रतिबंध होगा, तथा बाहरी प्रदेश के कलाकारों को भी इस मेले में आमंत्रित नहीं किया जायेगा, जनपद के स्थानीय कलाकारों द्वारा ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
उन्होंने कहा कि मेले में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोकल व्यापारियों एवं उत्पादों को ही इस मेले में शामिल किया जायेगा, जिसके लिए उन्होंने व्यापार मंडल से अपेक्षा की है कि स्थानीय लोगो की भावनाओं के अनुसार उन्हें मेले में उपलब्ध होने वाले सामान को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ओमीक्रोन संक्रमण के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
वही व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा पहले से ही मेले को कम करने व सीमित मात्रा मे करने को लेकर कहा गया था। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए मेला उतना जरूरी नही है जितना लोगो की जिंदगी। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले को स्थानीय स्तर पर किए जाने को लेकर व्यापार मंडल पूरी तरह से मेला समिति के साथ है। सभी मिलजुल कर मेले को सुंदर तरीके से और कोरोना की सरकारी गाइड लाइन के तहत आयोजन करने को लेकर प्रयास करेगा।