बागेश्वर बाजार क्षेत्र तथा गोमती पुल मरम्मत व रखरखाव कार्य के दौरान बागेश्वर शहर क्षेत्र का रूट प्लान
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15/11/2024 से आगामी 20 दिनों तक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) द्वारा बागेश्वर बाजार क्षेत्र तथा गोमती पुल मरम्मत व रखरखाव कार्य शुरू किया जा रहा है।
अतः उक्त अवधि में बड़े वाहनों का आवागमन बाजार क्षेत्र में पूर्णतया (दिन-रात) बंद रहेगा।
उक्त अवधि में बड़े वाहन व बाहर जाने वाले समस्त छोटे वाहन भी बाईपास रोड (आरे बायपास रोड, मालता बायपास रोड व कफलखेत बायपास रोड) का प्रयोग करेंगे।
टैक्सी यूनियन व स्थानीय लोगों से भी अनुरोध है कि स्कूल खुलने एवं बंद होते समय अपने वाहनों को अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही बाजार क्षेत्र में लेकर आने का कष्ट करें। सड़क एवं पुल सुधारीकरण कार्य के दौरान आप सभी अपना सहयोग करने का कष्ट करें।
यह यातायात प्लान कल दिनांक-15 -11-2024 की प्रातः 08:00 बजे से अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा। उक्त संबंध में समय-समय पर अन्य आवश्यक सूचनाओं से सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।