हल्द्वानी में महिला ने एक व्यक्ति पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ईको टाउन, डहरिया निवासी कंवलजीत कौर पत्नी हरजीत कौर ने कहा है
उन्होंने कहा है कि वह एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका है. पिछले साल फरवरी में उन्होंने चारु चंद्र जोशी नाम के एक व्यक्ति को अपना मकान किराए पर दिया था, जिसने उसने कहा कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी है. अगर नौकरी चाहिए तो नौकरी लगवा दूंगा. जिसके बाद चारु चंद्र जोशी ने कहा कि बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में आपकी नौकरी लग जाएगी. इसके एवज में आपको पांच लाख देने होंगे.
कंवलजीत कौर आरोपी की बातों में आ गई और उसने जोशी को 5 लाख रुपए दे दिए. लेकिन एक साल बाद भी जब कंवलजीत कौर की नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में एक तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.