logo

पालिका की स्टेशन रोड पर स्थित अनुबंधित पार्किंग में गेट बनाने के मामले में ईओ ने कोतवाली में दी तहरीर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर स्टेशन रोड में नगरपालिका की अनुबंधित पार्किंग में गेट बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगरपालिका के ईओ ने निर्माण को अवैध बताते हुए बागेश्वर कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है।


पालिका के ईओ सतीश कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 13 सितंबर को स्टेशन रोड में स्थित नगरपालिका की अनुबंधित पार्किंग के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति ने अपनी कार लगाकर रास्ता बंद कर दिया। पार्किंग स्थल पर लगाए गए साइनबोर्ड भी फाड़कर फेंक दिए गए थे। पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार पर वाहन खड़ा करने से पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। इस प्रकरण का संज्ञान लेने पर उक्त व्यक्ति ने अभद्रता की।


तहरीर में कहा है कि उक्त पार्किंग संबंधी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। जिला जज ने नगरपालिका को आदेशित किया है कि वाद के निस्तारण तक वादग्रस्त भूमि में पार्किंग संचालन के लिए निविदा स्वीकार न करें। कहा है कि नगरपालिका ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में न कोई निविदा आमंत्रित की है, न स्वीकार की है। ईओ ने अनुबंधित पार्किंग में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।


ईओ की तहरीर पर कोतवाली में फिलहाल केस दर्ज नहीं हुआ है। कोतवाली प्रभारी जेएस ठकरियाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह सिविल वाद का मामला है। पुलिस इस मामले में अपनी ओर से कुछ नहीं कर सकती।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp