बागेश्वर में सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। विद्यालय की छात्रा सुनैना पिलख्वाल 96.20 अंक के साथ जिले की टॉपर रहीं वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार का दबदबा रहा। विद्यालय की स्नेहिल बिष्ट ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉप किया है।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। विद्यालय की छात्रा सुनैना पिलख्वाल 96.20 अंक के साथ जिले की टॉपर रहीं, जबकि इसी विद्यालय की वर्षा टम्टा 95 द्वितीय व हिमांशु रावत 94.4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। छात्र-छात्राओं ने कालेज में जश्न मनाया और मिष्ठान वितरित किया। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार का दबदबा रहा। स्नेहिल बिष्ट ने सबसे अधिक नंबर लेकर जिला टॉप किया है, जबकि दूसरे नंबर पर एडम्स स्कूल के आदित्य रहे। टॉप सिक्स में जवाहर नवोदय विद्यालय के चार छात्र शामिल हैं। एक छात्र कंट्रीवाइड का भी इसमें शामिल है। मेधावियों को विद्यालय प्रबंधन ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई है।